कोडरमा लोकसभा के लिए 20 मई को होगा मतदान

कोडरमा : कोडरमा लोकसभा के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे। लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से आज चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी लिए आई भाई मैस्कॉट को लांच किया गया। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने समाहरणालय परिसर में मैस्कॉट को लॉन्च करते हुए लोगों को स्वच्छ और निर्भीक मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके अलावे झुमरी तिलैया स्थित उजाला कॉम्प्लेक्स के बाहर स्वीप कोषांग के तहत आई एम वेरीफाइड वोटर का कैंपेनिंग भी चलाया गया और लोगों को ऑन द स्पॉट मतदाता सूची में नाम चेक करने की जानकारी दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मतदान को लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया, साथ ही लोकतंत्र के महापर्व निष्पक्ष तरीके से शामिल होने की शपथ ली।

 

ये भी पढ़ें : कोडरमा लोकसभा के लिए 20 मई को होगा मतदान