लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद झामुमो की आज हजारीबाग में पहली रैली

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जेएमएम की पहली चुनावी रैली आज हजारीबाग में होने जा रही है. रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह झामुमो का 45वां स्थापना दिवस भी है. कार्यक्रम के लिए हजारीबाग मटवारी गांधी मैदान में भाभी पंडाल और मंच बनाया गया है. कार्यक्रम में करीब 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम को लेकर पार्टी समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया है, 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड और देश की जनता इसका विरोध करेगी. केंद्र सरकार विपक्षी पार्टी की राज्य सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रच रही है. लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है.

 

ये भी पढ़ें : सेक्स रैकेट में शामिल NSUI का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अमरजीत अरेस्ट, भेजा गया जेल

 

Hazaribagh Matwari Gandhi MaidanJMM's first rally in HazaribaghLok Sabha Elections