रांची में कुत्ते ने GST अफसर को काटा

रांची : रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है. कुत्ते ने एक अधिकारी को काट लिया है. इस संबंध में अधिकारी ने सुखदेव नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपर शिवपुर में रहने वाले जीएसटी एवं कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त राजकुमार प्रसाद को दो कुत्तों ने काट लिया है. इसलिए उन्होंने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

 

ये भी पढ़ें : झामुमो ने जारी की अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची

राजकुमार प्रसाद ने बताया कि वह सुबह पौने सात बजे मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे. रास्ते में सुखदेव नगर में रहने वाले नीकू के दो पालतू कुत्तों ने उसे काट लिया। घटना नीकू की पत्नी के सामने घटी. कुत्तों ने उसके पूरे शरीर के कई हिस्सों में काट लिया है. शरीर पर कई घाव हैं. उन्होंने पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट भी दी है. असिस्टेंट कमिश्नर ने पुलिस को बताया कि एक कुत्ता सफेद और दूसरा काला था. सुखदेव नगर थानेदार का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 289 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा. घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है. रांची नगर निगम के नियमों के मुताबिक, नगर निगम क्षेत्र में जो लोग अपने घरों में पालतू कुत्ते पाल रहे हैं, उन्हें संबंधित कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. घर में कुत्ता पालने के लिए उसे रेबीज का टीका लगाना अनिवार्य है। तभी कुत्ते का रजिस्ट्रेशन होगा.