रांची र हटिया

 

झारखंड को 5271 करोड़ का झारखंड को एलोकेट किया गया है, जिसमे कई न्यू प्रेजेक्ट शामिल किए गए है । 57 स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए डेवलप किया जाएगा ।  रांची डिवीजन के डीआरएम झारखंड को दिए गए बजट से काफी संतुष्ट नजर आए । राज्य सरकार को इन सभी कार्यों में मदद कर जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए अग्रज किया गया है ।

रांची और हटिया बनेगा विश्वस्तरीय
रांची रेल मंडल के 15 स्टेशन को खास तरीके से डेवलप किया जाएगा । लोहरदगा,मुरी,रामगढ़,सिल्ली,नामकुम,टाटीसिल्वे,गंगाघाट,बानो, पिस्का, झालदा जौसे स्टोशनों को अपग्रेड करते हुए आधुनिक स्टोशन बनाया जाएगा, वहीं टाटीसिलवे , बानो , सिल्ली समेत अन्य 9 स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत काम किया जायेगा । दिव्यांगो के लिए कुछ स्टेशन में कई सुविधा बधाई जायेगी जिसमे रैंप और लिफ्ट शामिल होगा …