रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने लगी छठ यात्रियों की भीड़

रांची रेल मंडल से जल्द शुरू होगी कई नयी ट्रेन

रांची : दीपावली के बाद छठ को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से भी छठ स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। बिहार के छठ स्पेशल ट्रैन रांची रेल मंडल से परिचालन किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने कहा कि स्टेशनों पर यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने कहा कि बिहार जाने वाले लोगों किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए रांची रेल मंडल से छठ स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। बता दें कि ट्रेन नंबर 08109 संतरागाछी पटना छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 28 अक्टूबर को संतरागाछी से खुलेगी। ट्रेन नंबर 08110 पटना संतरागाछी छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 29 अक्टूबर को पटना से खुलेगी। ट्रेन नंबर 08624 रांची पटना छठ स्पेशल ट्रेन, 29 अक्टूबर शनिवार को रांची से खुलेगी। ट्रेन नंबर 08623 पटना रांची छठ स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को पटना से खुलेगी। ट्रेन नंबर 08626 हटिया दरभंगा छठ स्पेशल, 27 अक्टूबर को हटिया से खुलेगी। ट्रेन नंबर 08625 दरभंगा हटिया छठ स्पेशल, 28 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी।

#रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने लगी छठ यात्रियों की भीड़