लक्षद्वीप की वजह से किस कंपनी के शेयरों के दाम बढ़े 62 फीसदी

पिछले कुछ दिनों से मालदीव बनाम लक्षद्वीप की बहस पर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। इसमें कई नामचीन हस्तियां और कंपनियां भी शामिल हो चुकी हैं। लक्षद्वीप और राम मंदिर की खबरों का फायदा एक कंपनी को खूब मिला है। इस कंपनी के शेयर दो दिन में 35 फीसदी तक चढ़े हैं। वहीं 15 दिन में निवेशकों का पैसा डबल हुआ है। प्रवेग लिमिटेड के शेयर (Praveg Ltd Share) 20 फीसदी चढ़कर 1,219.10 रुपये पर बंद हुआ। पिछले पांच दिन के दौरान इस कंपनी के शेयर 43 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं।

बता दें कि सिर्फ 9 दिनों के दौरान प्रवेग लिमिटेड के शेयरों ने 62 फीसदी का रिटर्न दिया है। 15 दिन के दौरान यह स्‍टॉक 91 फीसदी का रिटर्न दिया है। प्रवेग लिमिटेड का स्‍टॉक (Praveg Ltd Stocks) 52 वीक पहले 307 रुपये पर था, लेकिन तब से लेकर अभी तक यह करीब चार गुना चढ़कर 1,219 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इसने 397 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

9 daysayodhya ram mandircompanylakshdeepram mandirshares profit