एक साथ बीजेपी के 12 सांसदों ने दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। दो राज्य मिजोरम और तेलंगाना में मुख्यमंत्री का चेहरा साफ हो चुका है। लेकिन अभी भी तीन राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कौन मुख्यमंत्री होगा इस पर संदेह बना हुआ है। तीनों ही राज्य में एक साथ कई मुख्यमंत्री के दावेदार हैं और तीनों ही राज्य में पीएम मोदी का चेहरा रखकर चुनाव लड़ा गया था। इस राज्यों में बीजेपी के सांसद चुनाव जीतकर आए थे। अब उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को ऐसे 12 सांसदों ने इस्तीफा सौंप दिया है.

बता दें कि बीजेपी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है। जबकि तेलंगाना में आठ सीटें जीती हैं। बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था। वहीं, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था।

अब बीजेपी हाईकमान ने विधानसभा चुनाव जीते हुए सांसदों से मुलाकात की और संसद सदस्यता छोड़ने का फैसला लिया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी सदस्य इस्तीफा देने के लिए स्पीकर से मिलने पहुंचे।

बीजेपी ने 21 सांसदों को दिया था टिकट, 12 को मिली जीत, केंद्रीय मंत्री कुलस्ते समेत 9 की हार हुई।
राजस्थान से इन्होंने दिया इस्तीफा
-राज्यवर्धन राठौड़
-दीया कुमारी
– किरोड़ी लाल मीना

मध्य प्रदेश में पांच सांसदों का लिया गया इस्तीफा

– नरेंद्र तोमर
– प्रह्लाद पटेल
– राकेश सिंह
– रीति पाठक
– उदय प्रताप सिंह

छत्तीसगढ़ से दो सांसदों ने दिया इस्तीफा
– गोमती साईं
– अरुण साव

bjpchattisgarhloksabhamadhyapradeshrajasthan