चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के 14 छात्रों का अमलगम स्टील में चयन, 2.5 लाख प्रतिवर्ष का मिला पैकेज

एप्टीट्यूड टेस्ट के पहले राउंड में 56 छात्रों ने टेस्ट पास किया

चाईबासा : इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट में चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा। चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज ने 2023 पासआउट छात्रों के लिए अमलगम स्टील द्वारा कैंपस भर्ती अभियान का आयोजन किया। कंपनी की नीति के अनुसार केवल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को उक्त कैंपस ड्राइव में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। प्राथमिक पंजीकरण के दौरान लगभग 270 छात्रों ने ड्राइव के लिए आवेदन किया था, जिसमें 170 छात्रों को कंपनी द्वारा फिजिकल कैंपस प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। फिजिकल कैंपस प्रक्रिया में लगभग 80 छात्र शामिल हुए, जिसमें बीआईटी मेशरा, आरटीसीआईटी, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। एप्टीट्यूड टेस्ट के पहले राउंड में 56 छात्रों ने टेस्ट पास किया और पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। दूसरे दौर के बाद जो पीआई था, कंपनी द्वारा 19 छात्रों का चयन किया गया और नौकरी की पेशकश की गई।

 

ये भी पढ़ें :  दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा व 10 हजार रुपए जुर्माना

 

2024 पासआउट छात्रों के लिए संस्थान ड्राइव का आयोजन शुरू करेगा :

चयनित छात्रों में चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज से 14, रामगढ़ से 03, बीआईटी मेशरा से 01, गुरु गोविंद संस्थान से 01 का चयन किया गया है। चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज से चयनित छात्रों में अभिषेक भारती, अश्विन कुमार महतो, बबलू कुमार,दीपा कुमारी, कुणाल वर्मा, राहुल कुमार, राकेश कुमार सेन, साकेत कुमार मिश्रा सुंदर टुडू, तारक नाथ महतो, विनय महतो, सौरव कुमार यादव, निशांत कुमार चौधरी, रिशव कुमार शामिल हैं। चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य एवं प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के प्रभारी प्रोफेसर डी राहा ने बताया कि 2023 पासआउट बैच के लिए प्लेसमेंट गतिविधि इस अभियान के समापन के साथ समाप्त हो गई है, अब संस्थान 2024 पासआउट छात्रों के लिए ड्राइव का आयोजन शुरू करेगा।