Mobile पर इधर-उधर बातचीत करने से मना करने पर 15 वर्षीय किशोरी ने लगायी फांसी

गुमला (कामडारा) : मोबाइल पर खेलने और इधर – उधर बातचीत करने से मना किये जाने पर नाराज 15 वर्षीय एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुरमूल की है। बताया जा रहा है कि  कुरमूल निवासी विजय तोपनो की 15 वर्षीय पुत्री सपना तोपनो बीती गुरुवार की देर शाम मे घर के अंदर मोबाइल पर काफी देर से खेल रही थी और बीच-बीच मे फोन से इधर – उधर बातचीत भी कर रही थी। जिसे देख घर मे परिजनों ने उसे मोबाइल रखने और पढ़ने के लिये कहा तो, किशोरी उठकर बाहर आई और घर के अंदर मौजूद सभी सदस्यों को बाहर से दरवाजा का कुंडी लगाकर भाग गई। इसके बाद रात मे ही गांव के बाहर एक कटहल के पेड़़ मे चढ़कर दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी आज शुक्रवार की सुबह मे ग्रामीणों व परिजनों को हुई। इसके बाद कामडारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को पेड़ से उतारने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दी है। तथा पूरे मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है। मृतका संत अलोईस हाई स्कूल टुरूण्डू में पढ़ाई करती थी।

 

ये भी पढ़ें : ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या