रांची में बनाये गये 2037 मतदान केंद्र, कई मतदान केंद्र महिलाओं और दिव्यांगों के जिम्मे

रांची : चुनाव से पहले रांची जिला प्रशासन की ओर से जिले में बनाये गये सभी बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा को लेकर संबंधित पदाधिकारी लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते नजर आ रहे हैं. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे जिले में 2037 बूथ बनाये गये हैं. शहर में बनाये गये कई बूथों की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गयी है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में बनाये गये बूथों पर जिला प्रशासन और पुलिस पार्टी की तैनाती की गयी है.

ये भी पढ़ें : 28 मई को दुमका में पीएम मोदी की चुनावी रैली, संथाल की तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट