मणिपुर में हुए हिंसा में फंसे झारखंड के 21 छात्रों को लाया जा रहा रांची

रांची : पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भड़की हिंसा में फंसे झारखंड के 21 छात्रों को रेस्क्यू किया गया है. बता दे कि बिहार सरकार ने 163 बच्चों को मणिपुर से निकाला है जिनमें से 21 बच्चे झारखंड के हैं. मंगलवार को 21 में से 18 छात्र रांची के लिए रवाना हुए और बाकी 3 बच्चों को पटना में ही उनके अभिभावकों ने रोक लिया है. गौरतलब है कि मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में फंसे बिहार-झारखंड के छात्र-छात्राओं ने सरकार से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई थी. इसी कड़ी में बच्चों को वहां से निकाला गया है.गुरुवार को एक बस पटना से 18 छात्रों को लेकर रांची रवाना हुई. दूसरी ओर इससे पहले मणिपुर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे छात्र-छात्राओं का अधिकारियों ने गुलाब देकर स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट से बाहर आते छात्र-छात्राओं के चेहरे पर राहत दिखी। बच्चों ने बताया कि अभी भी हालात तनावपूर्ण हैं. उन्हें चिंता हो रही थी।. छात्रों का कहना है कि अभी तो शांति है लेकिन तनाव है. कभी भी हिंसा भड़क सकती है. कुछ छात्रों ने कहा कि मणिपुर में आकस्मिक भड़की इस हिंसा की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी.

 

ये भी पढ़ें : गोड्डा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अपने 250 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल