National Covid Vaccination Campaign:219.57 करोड़ से अधिक लगे टीके

दैनिक संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत

नई दिल्लीः देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 219.57 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अब तक 2 अरब 19 करोड़ 57 लाख 62 हजार 231 टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 830 नये मरीज सामने आये। इनके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार 607 हो गयी है।

यह संक्रमित मामलों का 0.05 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत हो गयी है।

इसे भी पढ़ेः भारत में पिछले 24 घंटे में 1771 लोग हुए कोविड मुक्त

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 1771 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 40 लाख 95 हजार 180 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.77 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 23 हज़ार 104 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 90 करोड़ 2 लाख 72 हजार 601 कोविड परीक्षण किए हैं।

corona in India in last 24 hourscorona vaccinecovid vaccinationindialalest news of india