राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा समेत 22 मंत्रियों ने राजस्थान में ली शपथ

जयपुरः आखिरकार पिछले कई दिनों से चले आ रहे रहस्य से पर्दा उठ ही गया। नतीजे आने के लगभग 23 दिन राजस्थान का पूरा मंत्रिमंडल सामने आ गया है। आज राजस्थान में 22 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार में मंत्रियों को पिछले कई दिनों से बैठक चल रही थी। आज सभी मंत्रियों के नाम फाइनल होते ही शपथ भी दिला दिया गया। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार में 17 मंत्री शपथ ले चुके हैं। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार हो रहा था। लेकिन आज तस्वीर साफ हो गई।

भजनलाल सरकार में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, बाबूलाल खराड़ी, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमन्त मीणा और कन्हैयालाल चौधरी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। जबकि भजनलाल सरकार में संजय शर्मा, गौतम कुमार, झब्बर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हीरालाल नगर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए हैं।

राजस्थान में बीजेपी ने एक राज्यसभा सांसद समेत कुल सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। तीन सांसद चुनाव हार गए और चार जीते हैं। राजस्थान में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले सांसदों की लिस्ट में किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह और दीया कुमारी जैसे नाम हैं। दीया कुमारी को तो पार्टी ने डिप्टी सीएम बना दिया है।

bharjan lal sharmadivya kumarikirori lal meenaMinisteroathrajasthan