गढ़वा में डैम में डूबने से 3 बच्चों की मौत

गढ़वा : गढ़वा जिले के नगर उंटारी स्थित नयाखांड स्थित बभनीगांव का माहौल उस समय मातम में तब्दील हो गया।जब गांव के तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे की है। घटना के बाद बभनीखांड डैम पर चीख पुकार मच गई। इस दर्दनाक घटना के बाद जंगीपुर और नयाखांड गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे डैम के समीप बकरी चरा रहे थे और इसी दौरान तीनों डैम में घुसकर स्नान करने लगे। डैम में गहराई अधिक होने के कारण तीनों डूबने लगे। इस दौरान एक महिला तीनों बच्चों को डूबते देख कर शोर करने लगी। शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। आस-पास के लोगों ने डैम से तीनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में गढ़वा थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी मुन्ना उराव के पुत्र सोनू उरांव(9 वर्ष), जंगीपुर निवासी मुन्ना उरांव का पुत्र अंकज उरांव( 7 वर्ष) और जंगीपुर निवासी जवाहर उरांव की 13 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी का नाम शामिल है। वहीं, एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने बताया कि डैम मे डूबने से दो लड़के और एक लड़की की मौत हुई है। तीनों के शवो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।

 

ये भी पढ़ें :  धनबाद में इस तरह होता है कोयले का अवैध उत्खनन