झारखंड में मॉनसून से पहले बारिश, वज्रपात से 3 की मौत

रांची : झारखंड में दो दिनों गरजन के साथ बारिश शुरू हो गया है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन, वज्रपात से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बात करें आज की मौसम की तो आज भी मौसम सुहाना रहेगा. कई जिलों में वज्रपात के साथ वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.बता दें कि केरल से चला मानसून कई दिनों तक बंगाल में अटका था. पिछले 24 घंटे के दौरान इसने रफ्तार पकड़ी. मौसम विभाग द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मानसून मालदा से रक्सौल-भागलपुर होते हुए संताल परगना में प्रवेश करेगी. 22-23 जून को मानसून झारखंड में दाखिल हो सकता है.दूसरी तरफ, झारखंड में मानसून आने से पहले हो रहे बारिश के साथ वज्रपात से गुरुवार (20 जून) को 3 लोगों की त हो गई है. मृतकों में राकेश सिंह (17) पलामू के तरहसी की डुमरी पंचायत के करमा गांव निवासी, गीता देवी (25) रांची के बुढ़मू निवासी और मीनू देवी, पति लालदेव महतो, मुरगी सागगढ़ा निवासी शामिल है. वहीं बारिश होने की वजह से 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस गिर गया है. 19 जून को रांची का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 20 जून को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने श्रीनगर में किया योगासन, SKICC में आए लोगों के साथ ली सेल्फी