लोहरदगा में हथियारों के साथ PLFI के 3 नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगा : कुड़ू में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन हथियारबंद उग्रवादी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। समय रहते पुलिस ने तीनों उग्रवादियों को हथियारों के साथ पकड़ लिया। कुड़ू पुलिस उग्रवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है। बताया जाता है कि पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ ​​सुल्तान के इशारे पर तीन हथियारबंद आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर कुड़ू पहुंचे थे। इसकी सूचना थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह को मिल गई। सिविल ड्रेस में थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस तैनात थी। बता दे कि बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पीएलएफआई के उग्रवादियों को पकड़े जाने की सूचना के बाद रांची जिले के चान्हो, मांडर तथा अन्य थाना की पुलिस पहुंच चुकी है। इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी उग्रवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

ये भी पढ़ें : 60.40 नियोजन नीति को लेकर एक बार फिर आंदोलन की तैयारी