पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के मामले में 41 लोगों को मिली सशर्त जमानत

गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें बशीरहाट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

बशीरहाट: मंगलवार को बशीरहाट अनुमंडल अदालत ने बशीरहाट में एक  पुलिस कांस्टेबल को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार 41 लोगों को सशर्त जमानत दे दी है।

बशीरहाट थाने की अनंतपुर चौकी के पुलिस कांस्टेबल प्रभात सरदार 21 नवंबर को निमदाड़ीया-कोड़ालिया ग्राम पंचायत के शंखचुरा गांव में तृणमूल गुटिय संघर्ष को निपटाने की कोशिश के दौरान बदमाशों की गोलीबारी में घायल हो गए थे। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें बशीरहाट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनका ट्रांसफर बारासात कर दिया गया।

इसे भी पढ़ेंः करंट लगने से हाथी की मौत

बशीरहाट थाने की पुलिस ने पुलिस पर फायरिंग के आरोप में स्थानीय तृणमूल नेता सिराजुल समेत तृणमूल के 41 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जब आरोपितों को आज यानी मंगलवार को बशीरहाट अनुमंडलीय न्यायालय में पेश किया गया तो जज ने सिराजुल समेत तृणमूल के 41 कार्यकर्ताओं को सशर्त जमानत दे दी।

वहीं, बशीरहाट एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नजरूल हक के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमानत पर रिहा हुए तृणमूल के 41 कार्यकर्ताओं को फूलों का हार पहना कर स्वागत किया। नजरुल हक ने कहा कि वे सभी तृणमूल कांग्रेस के सिपाही हैं। क्षेत्र के विकास के लिए सभी फिर से मिलकर काम करेंगे।

Anantapur outpost of Basirhat police stationBasirhat District HospitalBasirhat Sub Divisional CourtDeath in CBI custody: Application for probe under the supervision of High Court judgeNimdaria Kodalia Villagepolice constable shotनिमदाड़ीया- कोड़ालिया ग्रामपुलिस कांस्टेबल को गोलीबशीरहाट अनुमंडल अदालतबशीरहाट अनुमंडलीय न्यायालयबशीरहाट जिला अस्पतालबशीरहाट थाने की अनंतपुर चौकी