गांजा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

देवघर : देवघर, 8 अप्रैल को रात 12:30 बजे मोहनपुर थाना के प्रियरंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर दुमका जिले से एक स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या जेएच15एई 5191 अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है. वरीय पदाधिकारी रितिक श्रीवास्तव देवघर एसडीपीओ सदर देवघर के नेतृत्व में छापेमारी टीम 1:40 बजे चौपा मोड़ थाना मोहनपुर जिला के समीप दुमका की ओर से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. 2:10 दुमका की ओर से एक गाड़ी आ रही थी. पुलिस चेकिंग देख वे गाड़ी को दुमका की ओर मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे. संदेह के आधार पर उक्त वाहन में सवार सभी चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें : कोडरमा : गर्मी की दस्तक और जल संकट शुरू

वाहन की तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से गांजा निकला, जिसे जप्त कर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया।लोगों द्वारा बताया गया कि इन लोगों के तीन साथी रेल मार्ग से देवघर आ रहे थे. अब वे उनके नजदीक गोदमारा रेलवे स्टेशन पर उतर गए होंगे। वह गंजा भी है. इन चारों की निशानदेही पर इन लोगों के तीन और साथियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तीनों को घोरमारा बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से गांजा भी बरामद हुए। इन 7 अपराधियों के पास से 14 किलो 600 ग्राम गांजा, 6 मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट डिजायर कार JH15AE-5191 बरामद किया गया. इस छापेमारी टीम में देवघर एसडीपीओ रितिक श्रीवास्तव, प्रियरंजन कुमार, प्रमोद कुमार, बंसी लाल यादव, रोहित कुमार, सरवन कुमार, राकेश कुमार, रामकुमार साह शामिल थे.