जमशेदपुर में 7 दिवसीय पहाड़ी पूजा का हुआ समापन

जमशेदपुर : जमशेदपुर के रेलवे लोको कॉलोनी में आयोजित सात दिनी पहाड़ी पूजा का बीते मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोकोवासी मां पहाड़ी को विदाई देने लोको से गोलपहाड़ी तक गए। इस अवसर पर लोको कॉलोनी में की गई आतिशबाजी हर साल की तरह, इस साल भी आकषर्ण का केंद्र रही। करीब तीन घंटे तक लोको कॉलोनी मैदान में लगातार आतिशबाजी की गई। पहाड़ी पूजा कमेटी के महासचिव एम शिवा शंकर राव ने बताया कि विदाई जुलूस संध्या सात बजे लोको कॉलोनी से निकला। इस दौरान देर रात गोलपहाड़ी पहुंचकर माता को उनके निवास स्थान (मंदिर) में स्थापित कर दिया गया। इस बार मां की विदाई के लिए निकाली गई झांकी में दर्जनों वाहन शामिल थे। इनमें छह वाहनों पर पौराणिक कथाओं पर आधारित दृश्य दिखाए गए। इस दौरान शाम होते ही लोको कॉलोनी में आतिशबाजी की गई। यहां आतिशबाजी को डिजाइन करने के लिए खास तौर पर आंध्र प्रदेश के एक्सपर्ट कलाकार बुलाए गए थे। समारोह में पंडित उमा महेश्वर राव, देवेंद्र पाड़ी एवं तमाम सदस्य गण मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : ईडी ने सेना के कब्जे वाली जमीन के असली मालिक जयंत कर्नाड समेत 13 लोगों को भेजा समन