जामताड़ा में अजीबोगरीब घटना, मरे हुए लोगों के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

जामताड़ा : एसबीआई के कैशियर ने फर्जीवाड़ा कर सात मरे हुए खाताधारकों से पैसों की निकासी कर ली। यह मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के एसबीआई पांडेयडीह का है। कैशियर राजदीप सोनकर ने बारी-बारी कर सात मृत ग्राहकों के खाते से 1,77,765 रुपये की निकासी की है। इस बात का खुलासा बैंक की ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद हुआ। आरोपित को पहले ही इस बैंक से निलंबित किया जा चुका है। अब जांच सामने आने के बाद केस दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है इस संगीन घटना में अकाउंटेंट ने वर्ष 2022 व 2023 के बीच सात मरे हुए ग्राहक सदनान बीबी, खलील मियां, कर्मन मियां, रुकनी देवी, विमला देवी, अहमद अंसारी व गुलबानू बीबी के बचत खाते से महीनों से जमा पड़े वृद्धापेंशन की राशि की फर्जी तरीके से निकासी कर ली, लेकिन मामले की कलई आडिट के दौरान खुल गई। तब विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की गई।

ये भी पढ़ें : ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को भेजा समन

सूत्रों की मानें तो क्षेत्रीय कार्यालय के बड़े अधिकारियों ने मामले की गुप्त तरीके से जांच की। जांच में सभी खाताधारक मृत पाए गए। मृतकों के स्वजनों ने अधिकारियों के समक्ष सारी बातें रख दीं। बैंक में रखे निकासी वाउचर की पड़ताल हुई। निकासी कैसे हुई। कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे, इसकी भी जांच हुई। तकरीबन छह माह तक चली जांच के बाद शाखा प्रबंधक को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। बैंक मैनेजर मदन कुमार चौधरी ने अकाउंटेंट राजदीप सोनकर के खिलाफ नारायणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपित के खिलाफ 409, 419, 420 धारा दर्ज कर पुलिस ने अधिकारी ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर बैंक ने मामले में अकाउंटेंट की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए महीनों पूर्व ही राजदीप सोनकर को निलंबित कर दिया है। अब उन्हें बहुत जल्द ही जनता के पैसे के अवैध निकासी के मामले में जेल भी जाना होगा। थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपित कर्मी को किसी भी सूरत पर छूट नहीं दी जाएगी।