MCD चुनाव: ‘AAP’ को बहुमत, 131 सीटें जीतीं, BJP को 99 और कांग्रेस को 7 सीट मिलीं

15 साल बाद बदली सत्ता

नयी दिल्लीः  दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 131 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है। 99 सीटों पर भाजपा जीती है। कांग्रेस ने भी सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली में MCD चुनावः मतगणना कल

करोल बाग के टैंक रोड से वार्ड नंबर 84 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेश कुमार समर्थकों के बीच। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की।

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली की जनता से करारा जवाब मिला। जनता ने उसी को वोट दिया है जो विकास के लिए काम करे। आज दिल्ली ने उस ‘कीचर’ का सफाया कर दिया है, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी. हम दिल्ली को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर में बदल देंगे।

#Aam Aadmi Party#आम आदमी पार्टीAAP gets majority in MCDAAP MP Raghav ChadhaDelhi Municipal CorporationElection Result CEO DelhiMCD Chunav Parinam Delhi Liveworkers set off fireworksआप सांसद राघव चड्ढाएमसीडी में आप को बहुमतकार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कीदिल्ली नगर निगम