टाटा स्टील कंपनी में हादसा, गर्म लोहे की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत

जमशेदपुर : देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनियों में से एक टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे की है. इसी दौरान एलडी-1 के स्टील मेल्टिंग शॉप में मेसर्स एवरेस्ट इंजीनियरिंग में कार्यरत ठेका कर्मचारी बब्लू गोप (27 वर्ष) गर्म लोहे की चपेट में आ गये. घटना के दौरान बब्लू गर्म लोहे के रास्ते पर गिरे कूड़े को साफ करने का काम कर रहा था. इसी दौरान वह करीब 1200 सेल्सियस तक गर्म हुए लोहे की चपेट में आ गये. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बब्लू को टाटा मुख्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी मौत की पुष्टि कर दी. टाटा स्टील ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि एलडी-1 में ए शिफ्ट ड्यूटी के दौरान स्टील मेल्टिंग का काम करने के दौरान बबलू गोप दुखद दुर्घटना का शिकार हो गये. मेसर्स एवरेस्ट इंजीनियरिंग में कार्यरत बब्लू गोप लेंस जैम कटिंग का काम कर रहा था.

 

ये भी पढ़ें : गर्मी से Jharkhand का हाल बेहाल, कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार