नशा युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल रहा है : मुख्यमंत्री

रांची : नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थ के रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार काफी प्रखरता के साथ कार्य कर रही है. नशा मुक्त राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसी के तहत जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय अभियान चलाए जा रहा है. इसी को लेकर आज रांची के मोराबादी मैदान में मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की उपस्थिति रही. साथ ही झारखंड सरकार के मंत्री एवं कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध विभिन्न गतिविधियों के तहत युवाओं के द्वारा साइकिल रेस एवं मैराथन दौड़ का आयोजन किया.

ये भी पढ़ें : RPF ने शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल रहा है जिससे राज्य भी अंधकार में चला जाएगा. हर हाल में राज्य को नशा मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि नशा के तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जितने भी युवा है सभी से अपील है कि नशा जो नाश करता है. सभी बच्चे संकल्प ले कि झारखंड को नशा मुक्त बनाना है.