पश्चिम बंगाल में 2 सीटें ऑफर किए जाने पर भड़के अधीर, कहा-

अलायंस ही नहीं चाहती हैं ममता

कोलकाता, सूत्रकार : इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सामंजस्य से पहले ही विवाद की खबरें निकलकर आने लगी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सीधे टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। यहां तक कह दिया कि ममता बनर्जी अलायंस ही नहीं चाहती हैं। वो मोदी की सेवा में लगी हुई हैं।

दरअसल, बुधवार को सूत्रों ने एक पत्रिका को बताया था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में अलायंस में सहयोगी कांग्रेस को सिर्फ दो लोकसभा सीटों पर छोड़ना चाहती है। सूत्रों ने यह भी बताया था कि चूंकि 2019 के चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्य में 43 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और 22 सीटें जीती थीं। ऐसे में टीएमसी चाहती है कि बंगाल में वो प्रमुख पार्टी है और उसे सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए।

गुरुवार को टीएमसी के इस फॉर्मूले पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस पर चौधरी ने कहा कि पता नहीं किसने ममता से भीख मांगी है। हमने तो कोई भीख नहीं मांगी। ममता खुद ही कह रही हैं कि वो गठबंधन चाहती हैं। हमें ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं।

‘पिछले चुनाव नतीजे के आधार पर सीट फॉर्मूला’

सूत्रों का कहना है कि सीट बंटवारे की संख्या एक स्पष्ट फॉर्मूले पर आधारित है, जिसमें संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव का आकलन शामिल है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ दो सीटें मालदह दक्षिण और बरहमपुर जीत सकी थी। सबसे पुरानी पार्टी को सिर्फ 5.67 प्रतिशत वोट मिले, जो सीपीआई (एम) से भी कम है। सीपीआई (एम) को 6.33 प्रतिशत वोट मिले थे।

state assembly electionsState Congress President Adhir Ranjan Chaudharyप्रदेश कांग्रेस अध्यक्षराज्य विधानसभा चुनाव