21 साल के बाद Godhra कांड पर बनी फिल्म की टीजर हुआ रिलीज

Godhra : Accident or Conspiracy : इस साल देश में हुए कई विवादित और सत्य घटनाओं से जुड़ी कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। बता दें कि गुजरात में 27 फरवरी 2002 को गोधरा कांड को लेकर एक नई फिल्म आ रही है जिसका ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में साल 2002 में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के करीब 21 साल बाद इस घटना पर फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म का नाम गोधरा: एक्सिडेंट अर कॉन्स्पिरेसी रखा गया है और इसका टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है।

इस फिल्म का निर्देशन एमके शिवाक्ष कर रहे हैं और इसे बीजे पुरोहित और राम कुमार पाल ने इसे प्रोड्यूस किया है। हालांकि फिल्म मेकर्स की ओर से फिल्म के कास्ट से जुड़ी जानकारी अभी नहीं दी गई है। बता दें कि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया है। टीज़र में दावा किया गया है कि फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित ह। टीजर में एक फाइल भी दिखाई गई है, जिसमें नानावटी मेगता कमीशन लिखा हुआ है। फिल्म की रिलीज़ डेट का एलान भी नहीं किया गया है लेकर फिल्म लवर्स इसका बेसबरी से इंतेजार कर रहे हैं।

 

godhragodhra caselatest moviesabarmati expresstrue story based movies