गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन का ट्वीट, कहा- मैं समझौते की भीख नहीं मांगूंगा

रांची : रांची झारखंड में चल रहे राजनीतिक अटकलों का अंत हो गया है. हेमंत सोरेन ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया. हेमंत सोरेन की जगह झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चंपई सोरेन को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया है. चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री हैं. उन्होंने 47 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.  चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरिष्ठ विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ जेएमएम कार्यकर्ताओं ने रांची में प्रदर्शन किया है.

 

ये भी पढ़ें : ED के पुछताछ के बाद CM हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार : सूत्र

वहीं आपको बता दे कि इस सब के बीच झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनके ऑफिशियल एक्स पर एक पोस्ट ट्वीट किया गया जिसमें हेमंत सोरेन ने कहा है कि मैं समझौते की भीख नहीं मांगूंगा. हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि यह एक विराम है, जीवन महासंग्राम है.