फिर जबरदस्ती हुई नाबालिग के साथ

रांची : राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के झिरी रोड में चल रहे एक निजी कोचिंग संस्थान के संचालक पशुपतिनाथ कुशवाहा पर गंभीर आरोप है. कोचिंग का संचालक समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है. इसके खिलाफ इसी की कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं ने आरोप लगाया है की ये उन्हें आईएएस बनाने का सपना दिखाकर छेड़खानी और यौन शोषण करता है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मिलने पर आरोपी संचालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और रातू पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि पशुपतिनाथ कुशवाहा बसंतनगर कोकर निवासी झिरी में एक किराए के मकान में कोचिंग सेंटर चलाता है. घटना की सूचना पर पहुंची रातू पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर ट्यूशन शिक्षक को सीएचसी रातू पहुंचाया. इसके बाद दर्जनों ग्रामीणों के साथ रातू थाना पहुंचे. नाबालिग छात्रा के पिता ने रातू थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई. रातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 

ये भी पढ़ें :  हाईकोर्ट ने दिया धारा 302 जोड़ने का प्रस्ताव

 

बता दे कि कोचिंग सेंटर में आनंदनगर कमड़े से दो नाबालिग छात्राएं ट्यूशन पढ़ने जाती थी. अचानक दोनों छात्राओं ने ट्यूशन जाने से मना कर दिया. वहीं रोते हुए पिता को बताया कि ट्यूशन शिक्षक पढ़ाने के दौरान नाजुक अंगों को छूते हैं. इसके अतिरिक्त दिल्ली ले जाकर आईएएस बनाने का सपना दिखाते हैं. वहीं व्हाट्सएप चैटिंग कर गाली देकर शारीरिक संबंध बनाया और चुपके से वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया है. इतना ही नहीं ट्यूशन शिक्षक घर से मां का जेवर लाने के लिए कहता है. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण जमा हुए और कोचिंग संचालक को पकड़कर जमकर पिटाई करने लगे ट्यूशन शिक्षक के कोचिंग सेंटर में पढ़नेवाली कई अन्य छात्राओं से भी यूपीएससी की तैयारी कराकर पास कराने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने की सूचना है. लेकिन अभी उन लोगों ने कोई लिखित सूचना नहीं दी है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पहले भी इस शिक्षक पर आरोप लग चुके हैं और वह जेल जा चुका है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.