कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

सिल्ली : श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वरा शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 10 दिवसीय एवं 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह किया गया। राज्य के विभिन प्रखंड से आय 48 प्रक्षिणार्थी ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्रात किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीनाथ एच जोशी महाप्रबंध, केनरा बैंक सर्कल ऑफिस रांची ,करोलुस तिरु डिविजनल मेनेजर, सलोनी प्रिया मैनेजर, विवेक कुमार, एएफ पीएस सेकसन रांची ने सीएस आर के तहत कस्तूरबा गांधी स्कूल में भी छात्राओ के लिए आरो प्रदान किए। विद्यालय में आगमन होते ही छात्रों द्वारा पुष्पगुच्छ तथा स्वागत गान गाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय की छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और रुडसेट संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को कृषि से संबंधित टूल किट देकर स्वयं का स्वरोजगार करने एवं दूसरों को रोजगार देने की प्रेरणा दिए। महाप्रबंधक ने संदेश देते हुए कहा आप अपना खुद का स्वरोजगार कर दूसरों को भी रोजगार देने की सलाह दिए हैं। संस्थान के निदेशक श्री संजीत कुमार ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर संस्थान के वरिष्ठ संकाय अनिल कुमार, जगदीश चंद्र महतो, दशरथ कुमार महतो, महेश रोहिदास ,सुनील मुंडा उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़ें :  अब कभी विकेटकीपिंग नहीं कर पायेंगे ऋषभ पंत !