7 सूत्री मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आजसू ने निकाला सामाजिक न्याय मार्च

60 में 40 महीना बीत गया, अब 20 महीने में हटाने के लिए होगा उलगुलान : सुदेश महतो

रांची : राज्य सरकार कि नीतियों के खिलाफ आज आजसू ने राजधानी के मोरहाबादी मैदान से हरमू मैदान तक सामाजिक न्याय मार्च निकाला. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न जिलों से आये हजारों महिला पुरुष कार्यकर्त्ता इस मार्च में शामिल हुए. हाथों में बैनर और झंडा लिए कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मोरहाबादी मैदान से शुरू हुआ पदयात्रा हरमू मैदान में एक सभा में तब्दील हो गया, जिसे सम्बोधित करते हुए सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि 7 सूत्री मांगों को लेकर यह पदयात्रा निकालीगयी है. जिसमें नियोजन नीति, स्थानीय नीति, किसान नीति, आंदोलन नीति, विस्थापन नीति शामिल है. तीन साल से अधिक समय बीत गया है लेकिन सरकार ने एक भी नीति नहीं बनाई है, यह सरकार झूठ कि बुनियाद पर खड़ी है और जनता को ठग रही है.

 

ये भी पढ़ें : दूसरी प्रेमिका की खातिर पहली प्रेमिका का किया कत्ल

 

अगले 20 महीना में जनता को जगाना है : सुदेश महतो

सुदेश महतो ने कहा कि सामाजिक न्याय मार्च के माध्यम से वे सरकार को नहीं, जनता को जगाने निकले हैं. सदन से लेकर सड़क तक आजसू ने सरकार को काफ़ी जगाने का प्रयास किया, 60 महीने के कार्यकाल में 40 महीना बीत गया है, अब जगाने का नहीं हटाने का समय आ गया है, अगले 20 महीना में जनता को जगाना है, ताकि जनता चुनाव में ऐसी सरकार को उखाड़ फेंके. सुदेश महतो ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते कहा कि झारखंड राजनीति का लर्निंग स्कूल नहीं है, सरकार में बैठे लोग राजनीति सीख रहे है, इससे राज्य का बड़ा नुकसान हो रहा है, यह चिंता कि बात है. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ज़ब भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई कर रही है तब सीएम कहते हैं कि वे आदिवासी हैं इसलिए केंद्र उन्हें तंग कर रही है, जबकि सच्चाई है कि साढ़े तीन साल में सीएम हेमंत सोरेन ने एक भी भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, क्योंकि इस सरकार में अनुदान और दान का बोलबाला है. एस टी, एस सी और ओबीसी का हितैषी कहने वाली यह सरकार कभी भी उनका भला नहीं कर पायी, एस टी को 2 फीसदी, एस सी को 4 फीसदी और ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया लेकिन आज तक नहीं दिला पाए, उलटे ओबीसी के आरक्षण के बिना ही पंचायत और नगर चुनाव कराना चाहती थी, लेकिन आजसू ज़ब सुप्रीम कोर्ट गयी तो चुनाव रुका. सभा को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लम्बोदर महतो ने भी सम्बोधित किया.