3 मई को चौथे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी

झारखंड : झारखंड में लोकसभा के चौथे चरण में 13 मई को होने वाले मतदान के दौरान सैकड़ों बूथों की जिम्मेदारी महिला निर्वाचनकर्मी संभालेंगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के पहले चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में होने वाले मतदान के लिए 519 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसकी जिम्मेदारी महिला निर्वाचनकर्मियों पर होगी. आंकड़ों के मुताबिक इसमें सबसे ज्यादा खूंटी में महिला निर्वाचनकर्मी मतदान की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगी. चुनाव आयोग के द्वारा महिलाओं के द्वारा संचालित बूथ पर नजर दौड़ाएं तो सिंहभूम में 122, खूंटी में 210,लोहरदगा में 115 और पलामू में 72 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर सभी निर्वाचनकर्मी महिला होगी.

 

ये भी पढ़ें : 5वीं कक्षा के छात्र से यौन संबंध बनाने के आरोप में टीचर गिरफ्तार

महिलाओं के अलावा इस बार के चुनाव में शारीरिक- मानसिक रुप से निशक्त निर्वाचनकर्मी भी बूथों पर मतदान की जिम्मेदारी संभालेंगे. चुनाव आयोग ने पहले चरण में 14 ऐसे मतदान केंद्र बनाए हैं, जहां सभी निर्वाचनकर्मी निशक्त होंगे. वही खूंटी में जिला प्रशासन ने एक यूनिक बूथ बनाया है. तोरपा प्रखंड के दुरस्त इलाके में यूनिक बूथ बनाया गया है, जहां मतदानकर्मी जनजातीय लुक में नजर आएंगे. निर्वाचन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खूंटी जिले में 148 क्रिटिकल बूथ हैं, जिसमे अंदर और बाहर से वेब कास्टिंग की पूर्ण व्यवस्था बहाल की गई है. खूंटी में पहली बार कार्डियक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.