आरोप : Company की लापरवाही ने ले ली ठेका श्रमिक की जान

बोकारो : बोकारो जिला के चंदनकियारी के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत के बाद आनन-फानन में बोकारो सदर अस्पताल में भेजे गए. उसके शव को परिजनों नेअस्पताल में उतारने से रोक दिया और वापस एंबुलेंस समेत शव को कंपनी में लौटा दिया. पप्पू कुमार महतो नामक 34 वर्षीय ठेका श्रमिक की मौत के लिए परिजनों ने कंपनी के अंदर सुरक्षा की चूक को जिम्मेदार ठहराया है. सदर अस्पताल से शव को बैरंग वापस कंपनी में लौटाने वाले परिजनों ने कहां कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा का ख्याल किए बिना उनकी जान की कीमत पर काम करा रहा है. और मौत हो जाने के बाद जैसे तैसे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में लग जाता है. पप्पू कुमार महतो के मामले को भी कंपनी ने इसी तरह से निपटाने का प्रयास किया. मगर उसे नाकाम कर दिया गया. इस घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे राजनीतिक दलों ने इस हादसे के लिए कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि सुरक्षा के प्रति बढ़ती जा रही लापरवाही हीं हमेशा यहां मजदूरों की मौत का कारण बन रही है. बता दे कि राजनीतिज्ञों ने इस पूरे मामले की जांच कराने और मृतक के परिजनों को नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही चेतावनी भी दी है. मजदूरों के साथ भेदभाव करने का काम नहीं छोड़ा तो कंपनी की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.

 

ये भी पढ़ें : दबोचे गए ब्राउन शुगर गिरोह के सौदागर