अमित शाह ने खूंटी में चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा – सबसे बड़ा खतरा घुसपैठियों से हैं

अमित शाह का हुआ जोरदार स्वागत

खूंटी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खूंटी पहुंचे हैं. लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में वोट की अपील करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आए. इस मौके पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मंच पर पूर्व सांसद सह पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा, चुनाव प्रभारी रवींद्र राय, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,तोरपा विधायक कोचे मुंडा सहित कई नेता मौजूद रहे.खूंटी में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि 60 साल में कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए क्या किया.

 

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत

60 साल का कांग्रेस का हिसाब और 10 साल मोदीजी का विकास. मोदीजी का पलड़ा भारी है. मोदीजी ने 10 साल में अनसुलझे काम पूरे किए। खूंटी की पब्लिक बताए की अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं. कांगेस पार्टी और झामुमो 70 साल तक राम मंदिर का अटका रहा है. आपने मोदीजी को दूसरा मौका दिया. 5 साल में केस जीता. भूमि पूजन किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई. जब प्राण प्रतिष्ठा हो गई तो राहुल गांधी को निमंत्रण दिया गया. लेकिन वो नहीं आये। जानते हैं क्यों नहीं आये क्योंकि वे अपने वोट से डरते हैं. उनका वोट बैंक घुसपैठ कर आदिवासियों की जमीन छीनने वाले लोग हैं.  पूरे झारखंड में आदिवासी भाइयों और बहनों को पता चले या नहीं, सबसे बड़ा खतरा घुसपैठियों से हैं. आदिवासी गांव में बस्तियां बना रहे हैं. आदिवासी बेटियों से शादी कर रहे हैं. इनको कोई रोक सकता है तो बीजेपी रोक सकती है. घुसपैठ रुकना चाहिए या नहीं. क्या कांग्रेस और झामुमो इसे रोक सकते हैं. डेमोग्राफी नहीं बदलना चाहते हैं तो पीएम के हाथ मजबूत कीजिए. वही इस मौके पर उन्होंने स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने मात्र पांच वर्षों में इतना काम खूंटी सहित पूरे झारखंड के लिए किया है जितना कांग्रेस वालों ने कभी नहीं किया. उन्होंने लोगों से एक बार फिर अर्जनु मुंडा को भारी मतों से जीताने की अपील की.