आनंदपुर पुलिस नें धर से दबोचा तीन पीएलएफआई उग्रवादी को भेजा जेल

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को आनंदपुर पुलिस नें गुप्त सुचना के आधार पर तीन पीएलएफआई उग्रवादी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। शनिवार को इस सबंध में किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुजूर नें प्रेस वार्ता कर मामले की खुलाशा करते बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय, पण सिंहभूम, चाईबासा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित संगठन पी० एल०एफ०आई० के तीन उग्रवादी मोटरसाईकिल में घुम रहे है। प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मनोहरपुर अजीत कुमार कुजूर के मार्ग दर्शन में पुलिस निरीक्षक श्री फागु होरो मनोहरपुर अंचल के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर आनन्दपुर थाना गेट के बाहर सघन वाहन जाँच प्रारम्भ किया गया। रात्रि करीब 08.15 बजे जीरो माईल की तरफ से भालुडुंगरी चौक आनन्दपुर की ओर जा रहे मोटरसाईकिल सवारो को टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर सड़क किनारे मोटरसाईकिल रोककर भागने का प्रयास किये जिन्हें पुलिस बल के सदस्यों के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना अपना नाम अमित तोपनो उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मनुएल तोपनो व बीयेस लखवा उम्र करीब 25 वर्ष, पिता रामदास लखवा एवं सन्तु लखवा उर्फ संतोष लखवा सभी सा०- बेड़ातुलुण्डा, थाना- आनन्दपुर, जिला- प० सिंहभूम, चाईबासा बताया। तलाशी के क्रम में उक्त तीनो के पास से दो अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं एक लोडेड देशी सिक्सर, प्रतिबंधित संगठन पी०एल०एफ०आई० का छपा पर्चा, पी०एल०एफ०आई० का छपा चन्दा रसीद, मोबाईल आदि बरामद कर जल किया गया। तीनो अभियुक्तो के विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

1. अमित तोपनो उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मनुएल तोपनो,
2. बीयेस लखवा उम्र करीब 25 वर्ष, पिता रामदास लखवा
3. सन्तु लखवा उर्फ संतोष लखवा सभी सा०- बेड़ातुलुण्डा, थाना- आनन्दपुर, जिला- प० सिंहभूम, चाईबासा।

बरामद सामान :-

1. दो अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं एक अवैध लोडेड देशी सिक्सर

2. प्रतिबंधित संगठन पी०एल०एफ०आई० का पर्चा (छः) पीस, पी०एल०एफ०आई० का चन्दा रसीद (आठ पीस)

3. तीन मोबाइल फोन

4. पल्सर मोटरसाईकिल (निबंधन संख्या OD16K1883)

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के नाम :-

1. पुलिस निरीक्षक फागु होरो, अंचल निरीक्षक मनोहरपुर अंचल । 2. पु०अ०नि० विकास दुबे, थाना प्रभारी आनन्दपुर थाना।

3. पु० अ०नि० देवानन्द कुमार आनन्दपुर थाना।

4. पु०अ०नि० अवेन्द्र कुमार साव आनन्दपुर थाना एवं आनन्दपुर थाना सशस्त्र बल के पुलिसकर्मी