शिक्षा मंत्री का ऐलान, 10वीं और 12वीं के टॉपर को मिलेंगे 3 लाख रुपए

रांची : झारखंड में जैक बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा जारी है। इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो ने इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 3 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

शिक्षा मंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में पूरे राज्य में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को भी क्रमश: 2 लाख और 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पुरस्कार राशि न केवल झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तहत टॉप करने वालों को बल्कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के टॉपर्स को भी दी जाएगी।

बता दें कि शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी में आयोजित राज्य स्तरीय सहाय कप खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की गई।

 

यह भी पढ़ें – देवघर में धारा 144 एवं शिव बारात के मार्ग में परिवर्तन के खिलाफ दाखिल याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई

10वीं और 12वीं के टॉपर को मिलेंगे 3 लाख रुपएशिक्षा मंत्री का ऐलान