रांची की एक और बिटिया ने विश्व स्तर पर मचाया धमाल

विदेश में लहराया भारत का झंडा

रांची : रांची की एक और बिटिया ने विश्व स्तर पर धमाल मचा दिया है. शादी- शुदा होकर भी उसने दुनियां में भारत का परचम लहराया और दुबई में मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड फाइनलिस्ट 2023 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर यह खिताब अपने नाम कर लिया. पिता अभियंता और माता इंदु परासर पेशे से वकील हैं.  इनकी बिटिया डॉ. अपराजिता DAV कपिल देव की छात्रा रही हैं.

 

माँ करती है इंस्पायर : डॉ. अपराजिता

बीते दौर पर रांची आई डॉ. अपराजिता ने सूत्रकार समाचार के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा की उनकी माँ उन्हें हमेशा इंस्पायर करती है. उनकी माँ उनके लिए प्रेरणा की स्रोत रही हैं. पति ने भी डॉ. अपराजिता का हमेशा सहयोग दिया. बता दे कि डॉ. अपराजिता यूके में बतौर डॉक्टर काम करने वाली खुद को बिहार की बेटी मानती हैं. लेकिन बचपन से ही वह रांची में पली बढ़ी और यहीं रहकर पढ़ाई लिखाई की. इस हफ्ते दुबई में होने वाली मिसेस इंडिया वर्ल्डवाइड 2023 पैजेंट में ये डॉक्टर बतौर फाइनलिस्ट शामिल हुई थी और आज यह ख़िताब जीत कर विदेश में भी भारत का झंडा गाड़ दी. डॉ अपराजिता सिन्हा यूनाइटेड किंगडम के हॉस्पिटल्स एनएचएस ट्रस्ट में बतौर एक आय स्पेशलिस्ट काम कर रही हैं.

 

 

ये भी पढ़ें :  60/40 को लेकर झारखंड बंद, सड़कों पर उतरे छात्र

aprajitasinhabeautypageantcongratulationsglobalhautmondemrsindiaworldwidewinner