चतरा में असामाजिक तत्वों ने मिक्सर मशीन में लगाई आग

चतरा : वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर-जोरी मुख्यपथ पर स्थित टंकु होसिल गांव में रंगदारी नहीं मिलने से नाराज असामाजिक तत्वों ने मिक्सर मशीन में आग लगा दी। इसके कारण मशीन को आंशिक क्षति पहुंची है। बताया जाता है कि डीएमएफटी योजना के तहत 45 लख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है और इस कार्य में ही मिक्सर मशीन का उपयोग किया जा रहा था। कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट पर वहां कार्यरत मजदूरों को कमरे में बंद कर दो बदमाशों ने गाड़ी में आग लगा दी। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी। कहा जा रहा है कि रविवार देर रात ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका था। इस सड़का का निर्माण प्रेमचंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 45 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुट गई है, ताकि पता चल सके कि इस घटना के पीछे नक्सली या असामाजिक तत्वों में से किसकी करतूत है।

 

ये भी पढ़ें : गम्हरिया में स्कूल वाहन चालक ने की आत्महत्या