दिल्ली में मीट दुकानों और धार्मिक स्थलों की बीच दूरी पर मंजूरी

मांस की दुकान और धार्मिक स्थल के बीच न्यूनतम दूरी 150 मीटर

दिल्ली : आम आदमी पार्टी शासित एमसीडी ने सभी 12 क्षेत्रों में मांस की दुकानों के लिए एक समान लाइसेंसिंग नीति का प्रस्ताव रखा था। जिसके मांस की दुकानों और धार्मिक स्थलों के बीच की दूरी तय की गई है।

 दिल्ली में मांस बेचने और उसकी दुकानों के लिए लाइसेंस को लेकर नया प्रस्ताव भेजा गया था। इसके तहत दिल्ली में मांस की दुकान और धार्मिक स्थल के बीच न्यूनतम 150 मीटर की दूरी की शर्त थी। इस प्रस्ताव को अब नगर निगम की ओर से मंजूरी मिल गई है। यह उन कई प्रस्तावों में से एक था, जिन्हें एमसीडी सदन ने संक्षिप्त कार्यवाही के दौरान हंगामे के बीच पारित कर दिया। मंगलवार को सदन में पेश एजेंडे के अनुसार, प्रस्तावित नीति मांस की दुकानों, मांस प्रसंस्करण इकाइयों, पैकेजिंग या भंडारण संयंत्रों और ऐसे अन्य प्रतिष्ठानों के लिए नये लाइसेंस देने या लाइसेंस के नवीनीकरण से संबंधित है। सदन की कार्यवाही के अनुसार प्रस्ताव में मांस की दुकान और मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या अन्य धार्मिक स्थलों के बीच न्यूनतम 150 मीटर की दूरी की शर्त लगाई गई है।

दरअसल, दिल्ली नगर निगम ने मांस की दुकानों के लेकर नई पॉलिसी का प्रस्ताव रखा था। एमसीडी ने इस प्रस्ताव में मांस की दुकानों और धार्मिक स्थलों के बीच एक दूरी तय की थी। नए प्रस्ताव के मुताबिक धार्मिक स्थानों के पास अब मांस की बिक्री नहीं की जा सकेगी। एमसीडी के प्रस्तावों में मीट की दुकानों को कम से कम 150 मीटर की दूरी पर होना आवश्यक होगा।

दिल्ली नगर निगम ने सभी 12 क्षेत्रों में मांस की दुकानों के लिए एक समान लाइसेंसिंग नीति का प्रस्ताव रखा था, जिसके तहत ऐसी दुकानों को धार्मिक स्थानों से कम से कम 150 मीटर की दूरी पर होना आवश्यक होगा। एमसीडी ने प्रसंस्करण इकाइयों के लिए 1.5 लाख रुपये और दुकानों के लिए 18,000 रुपये तक के लाइसेंस जारी करने और नवीनीकरण के लिए एक निश्चित शुल्क का भी प्रस्ताव रखा है। यह भी सुनिश्चित करेगा कि चिकन और मछली की बिक्री के लिए आवंटित फ्लेटफार्मों को नियमित किया जाए। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मंगलवार को सदन की बैठक में रखा गया जहां इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

 

 

delhimcdreligious places