जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

जम्मू-कश्मीर/रांची : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलीकॉप्टर में 3 जवान सवार थे. ये हादसा जहां हुआ है वह इलाका घने जंगलो वाला है. सेना के अधिकारी ने बताया कि पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वो सुरक्षित हैं. हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें हेलीकॉप्टर का मलबा और कुछ लोग नजर आ रहे हैं. रेस्क्यू के लिए टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. वही ये हादसा कैसे और क्यों हुआ इस पर सेना अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. वहीं बताया जा रहा है की बीते दो-तीन दिनों से यहां रुक-रुककर बारिश हो रही थी. हालाकी सेना का जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. उसके बारे बताया गया है की हेलीकॉप्टर वजन में हल्के होने की वजह से पहाड़ी इलाकों में यह आसानी से उड़ान भरने में सक्षम होते है. इस हेलीकॉप्टर का उपयोग इंडियन आर्मी के साथ-साथ नौसेना और वायु सेना भी करती है.

 

ये भी पढ़ें : गृह शांति के लिए, बाबा की शरण में मंत्री बन्ना गुप्ता