Army MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत,विमान का पायलट सुरक्षित

राजस्थान/रांची : भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. बता दे कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक घर पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओं और एक व्यक्ति की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. भारतीय वायु सेना घटना की जानकारी देते हुए. एक ट्वीट किया कि “भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए और उन्हें केवल मामूली चोंटे ही आई है.”सेना ने आगे कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच का गठन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पायलट सुरक्षित है और सेना का हेलीकॉप्टर बचाव के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है.

 

ये भी पढ़ें :रांची की महिला पत्रकार और बेटे की संदिग्ध हालत में मौत