जब तक मोदी जिंदा है संविधान नहीं बदल सकते, ‘आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा’, चाईबासा में बोले – PM Modi

पीएम मोदी ने चाईबासा के टाटा मैदान में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी रैली संबोधित किया

चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा और झारखंड का रिश्ता दिल का है. झारखंड के लोगों की भावनाओं को अगर कोई समझता और सुलझाता है तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है. उन्होंने कहा-‘आपका ये प्यार, ये आशीर्वाद… यही मोदी की ताकत है.’ पीएम मोदी ने चाईबासा के टाटा मैदान में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी रैली संबोधित किया. पीएम को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया.

पीएम मोदी ने कहा- ‘झारखंड के जल, जंगल और जमीन पर हमारे आदिवासी भाई-बहनों का अधिकार है, लेकिन जेएमएम और कांग्रेस… इसे अपनी जागीर समझती है. यही वजह है कि झारखंड के हर संसाधन की खुली लूट चल रही है. पूरे राज्य के खान-खनिज को अवैध खनन कर लूटा जा रहा है. प्रधानमंत्री कि अब कांग्रेस की नजर एससी, एसटी, आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने पर है. कांग्रेस को गुस्सा इसलिए है, क्योंकि आदिवासी, दलित, गरीब और ओबीसी बीजेपी का समर्थन करते हैं. कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा- ‘संविधान को कोई हाथ नहीं लगा सकता है. कोई दलितों, ओबीसी व आदिवासियों का आरक्षण नहीं छीन सकता. पीएम ने कहा- ‘कांग्रेस और जेएमएम में लूट और भ्रष्टाचार करने की रेस चल रही है. यहां कांग्रेस सांसद के ठिकाने से 300 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए. यहां तक कि नोटों को गिनने के लिए बैंकों से मशीनें लानी पड़ी. इन्होंने आदिवासियों की जमीनें लुटने के बाद हमारे देश की सेना की जमीन पर भी आंख गड़ा कर रखी है. इतना बड़ा जमीन घोटाला जेएमएम के लोगों ने किया है. कांग्रेस और जेएमएम ने मिलकर झारखंड के मान-सम्मान को चोट पहुंचाई है.

झारखंड की धरती, आदिवासी क्रांतिकारियों की धरती है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- ‘सिंहभूम और झारंखंड की धरती, आदिवासी क्रांतिकारियों की धरती है, लेकिन कांग्रेस ने आदिवासियों के बलिदान को कभी सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस आजादी का पूरा श्रेय केवल एक परिवार को देना चाहती है, लेकिन ये भाजपा है, जिसने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को एक और पहचान दी- इस दिन को हमने जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की है. हम देशभर में जनजातीय गौरव के लिए जनजातीय म्यूजियम बना रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को आदिवासियों के इतिहास का सम्मान पसंद नहीं है. वो जनजातीय समाज के लोगों को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने एक आदिवासी महिला (द्रौपदी मुर्मू) को भारत के राष्ट्रपति बनाने का घोर विरोध किया.

उन्होंने कहा- ‘ये आपका बेटा मोदी दिल्ली में बैठा है, जो आपका दर्द जानता है. इसलिए मैंने कहा- चाहे डॉक्टर हो, इंजीनियर हो, वैज्ञानिक हो… वो अपनी भाषा में पढ़ेगा तो वो भी डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बनेगा. पिछले 10 वर्षों में मोदी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए मकान, बिजली, पानी और गैस सिलेंडर जैसी सुविधाएं दी है. हमारे प्रयास से झारखंड में 18 लाख लोगों को पक्के घर मिले हैं. ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को यहां हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है ताकि गरीब के घर का बच्चा भूखा न सोए. पिछले 10 वर्षों में मोदी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए मकान, बिजली, पानी और गैस सिलेंडर जैसी सुविधाएं दी है. हमारे प्रयास से झारखंड में 18 लाख लोगों को पक्के घर मिले हैं. ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को यहां हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है ताकि गरीब के घर का बच्चा भूखा न सोए.

 

 

ये भी पढ़ें : कैंसर से CPI के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान का निधन, एक महीने से लखनऊ के अस्पताल में थे भर्ती

BJP MP Geeta KodaChaibasaletest news of pm modimadhu koda