प्रयागराज में दफनाया जाएगा असद, पुलिस का खौफ, शव लेने नहीं पहुंचा कोई सदस्य

प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र तैयार,नाना को सुपुर्द किया जाएगा असद अहमद का शव

Asad Ahmad Case : झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की बॉडी को यूपी के प्रयागराज में दफनाया जाएगा.बता दें असद की कब्र कसारी मसारी कब्रिस्तान में तैयार की गई गई है.लेकिन शव को लेने कोई नहीं आया.हालाकी पुलिस असद के शव को उसके नाना को सुपुर्द करेंगे.साथ ही सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस खुद असद और गुलाम का शव लेकर प्रयागराज आएगी.

 

असद और गुलाम का पोस्टमॉर्टम पूरा

वैसे बता दें की एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को दफनाने से पहले उनका पोस्टमॉर्टम किया गया.जिसमें 5 डॉक्टरों के पैनल ने गुरुवार की देर रात 2 बजे तक पोस्टमॉर्टम किया.बताया जा रहा है की एनकाउंटर में असद को जहां दो गोली लगी.वही शूटर गुलाम एक ही गोली में ढेर हो गया.. लगभग 5 घंटे चले पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गई.इन दोनो का पोस्टमॉर्टम रात करीब 8.30 से 9 बजे के बीच शुरू हुई, और खत्म रात के करीब 2 बजे हुई..यानी पूरे 5 से 5.30 घंटे इनका पोस्टमॉर्टम चला.वही इनके पोस्टमॉर्टम में डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल परासर समेत 5 डॉक्टरों के पैनल मौजूद थी.फिलहाल, दोनों के शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाए गए हैं,,और बाहर पुलिस बल तैनात है.

 

असद अहमद का अंडरवर्ल्ड से कोई नाता नहीं था

वही दूसरी तरफ असद अहमद द्वारा मारे गए उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने.इस घटना पर सीएम योगी को धन्यवाद दिया, जया पाल ने कहा की उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है.उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई.इंसाफ हुआ है.पुलिस ने बहुत सहयोग किया.सबका दिल से धन्यवाद.अतीक अहमद के पांच बच्चों में से असद तीसरा बेटा था. उसके पिता, चाचा और दोनों भाई तो माफिया गिरोह से जुड़ चुके थे, लेकिन असद अहमद का अंडरवर्ल्ड से कोई नाता नहीं था. वह पढ़ाई कर रहा था. उसने लखनऊ के टॉप स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की थी और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश दाना चाहता था, लेकिन अतीक अहमद के माफिया रिकॉर्ड की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो सका था. गौरतलब है कि अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद पर एक ही केस दर्ज था. उमेशपाल हत्याकांड में उसे मुख्य आरोपी बनाया गया था.असद अहमद पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.

 

इसे भी पढ़ें : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री ने बाबासाहेब को दी श्रद्धांजलि

asad ahmad encounteratik ahmadBreaking NewsChief Minister YogiChief Minister Yogi AdityanathLatest Newslatest news of jharkhandlatest news of uttar pradeshup police