बकाया DA को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विधानसभा अभियान, पुलिस से धक्का-मुक्की

कोर्ट के आदेश के बाद भी कर्मचारियों को अब तक बकाया डीए नहीं दिया गया है

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में बकाया डीए को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विधानसभा अभियान शुरु हुआ। गौरतलब है कोर्ट की ओर से राज्य सरकार को बकाया देने की बात कहीं गई थी, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया। कर्मचारियों को अब तक बकाया डीए नहीं दिया गया है।

 ऐसे में बकाया डीए की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों की ओर से विधानसभा का घेराव किया।

इसे भी पढ़ेंः बसपा की हुकूमत में किया अपने बलबूते पर काम : मायावती

सरकारी कर्मचारियों के डीए को लेकर चल रहे अभियान के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई। आरोप है कि कई लोग घायल हाे गये हैं। वहीं, कई लोग बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े।

सरकारी कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस की ओर से उन्हें आंदोलन रोकने के लिए उन्हें घूसा भी मारा। यह भी आरोप है कि पुलिस ने लाठी भी चार्ज की।

पुलिस की ओर से कई सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि जब कोर्ट की ओर से बकाया डीए देने का निर्देश दिया गया है, उसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। बकाया डीए राज्य सरकार को देना ही होगा।

Assembly campaign of government employeesDA of government employeesDisplay of outstanding DAबकाया डीए के लेकर प्रर्दशनसरकारी कर्मचारियों का डीएसरकारी कर्मचारियों का विधानसभा अभियान