बन्ना गुप्ता प्रकरण पर बाबूलाल मरांडी ने तोड़ी चुप्पी, कहा एसआईटी से जांच हो

गिरिडीह : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और बीजेपी विधायक दल के नेता ने बन्ना गुप्ता प्रकरण में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एसआईटी से बन्ना गुप्ता प्रकरण की जांच करने की मांग की. शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे बाबूलाल ने संवाददाताओं से कहा कि मामला मंत्री के साथ एक सीनियर एमएलए से जुड़ा हुआ है. ऐसे में उच्च पदस्थ अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी जांच की जानी चाहिए.इस मामले की जांच होगी तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा. इसके बाद ही इस पूरे प्रकरण के लोगों का पता चल पाएगा. वहीं बता दे की कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कथित तौर पर एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर बीजेपी लगातार बन्ना गुप्ता और कांग्रेस पर हमलावर हैं. वहीं इस मामले पर मुखर होकर निर्दलीय विधायक सरयू राय अपनी बात रख रहे हैं.बीजेपी नेता उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. हालांकि बन्ना गुप्ता के वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सामने आ कर प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा अपने बात को रखा और प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि उनकी छवि धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष के कारण यह वीडियो एडिट कर बनाया गया है. उन्होंने कहा की किसी ने साजिश के तहत ऐसा कुकृत्य किया है. बता दे की वहीं बन्ना गुप्ता ने यह साफ कर दिया है कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार है. वह गलत नहीं है. इसलिए किसी से डरने वाले भी नहीं है.

 

 

ये भी पढ़ें : रांची के रिंग रोड स्थित वेल्डिंग गैराज में फटा टैंकर, 2 घायल, 1 की हुई मौत