बाबूलाल मरांडी ने ईडी के बुलावे पर सोरेन पर कसा तंज, कहा-मुख्यमंत्री को सता रहा गिरफ्तारी का डर

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाने पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर मरांडी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन हड़पने एवं मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है। सोरेन गिरफ्तारी के भय से ईडी का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली तो अब गिरफ्तारी से बचाने के लिए हाई कोर्ट की शरण में जाएंगे। बाबूलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह डर अच्छा है।गलत करने वाले हर व्यक्ति को कानून का डरना चाहिए। काश कानून का यह डर हेमंत को पहले आ गया होता तो झारखंड में लूट-खसोट और आतंक का नंगा नाच देखने को नहीं मिलता। न ही देश-दुनिया में झारखंड की इतनी बदनामी होती।

 

ये भी पढ़ें : नेतरहाट घूमने जा रहे मॉल ऑफ रांची के कर्मियों की कार पलटी, 1 की मौत, 3 घायल