बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: तृणमूल नेता कुंतल घोष गिरफ्तार

19 करोड़ घूस लेने का आरोप

कोलकाताः पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में 24 घंटों तक पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी ने उसे शनिवार को चिनार पार्क स्थित उसके लग्जरी फ्लैट से गिरफ्तार किया।

जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, कई सवाल पूछे जाने के बावजूद वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने उसके पास से कई दस्तावेज भी जुटाए हैं। उस पर 19 करोड़ रुपए घूस लेने का भी आरोप लगा है।

हालांकि, उसके वकील ने कहा कि कोई पैसा बरामद नहीं हुआ है। उससे करीब 24 घंटे तक पूछताछ की गई। शुक्रवार सुबह अधिकारी फ्लैट पर पहुंचे। रात भर तलाशी चलती रही।

सूत्रों के मुताबिक, कुंतल को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कौन से दस्तावेज अधिकारियों के हाथ लगे हैं।
कुंतल पर बालागढ़ प्रखंड के श्रीपुर बालागढ़ पंचायत के धवापारा के रहने वाला है। उसने 2016 से राजनीति शुरू की, फिर धीरे-धीरे राजनीति में कदम रखा। टीएमसी प्रदेश कमेटी में कुंतल घोष शामिल हुआ। मालूम हो कि राजनीति के अलावा वह एक एनजीओ भी चलाता है।

इसे भी पढ़ेंः PoK को लेकर रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, हम वसुधैव कुटुंबकम में रखते हैं विश्वास

कुंतल पर कुल 19.5 करोड़ रुपए लेने का आरोप था। माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल ने शिकायत की थी। उसके बाद हुगली का यह युवा नेता पर ईडी ने निगरानी बढ़ा दी थी।

पहले सीबीआई ने तीन राउंड में पूछताछ की थी। आखिरकार ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।
चिनार पार्क के जिस फ्लैट से उसे गिरफ्तार किया गया है, उसके एक-एक फ्लैट की कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए है। फ्लैट नंबर 903 और 909 एक ही आवास में कुंतल के हैं।

कुंतल के पास इतना पैसा कैसे आया? खुफिया सूत्रों के मुताबिक वह इस सवाल का जवाब नहीं दे सका। कुंतल घोष की गिरफ्तारी के बाद वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि इन्हें पकड़ा जाना चाहिए।

अपराधियों के जेल में रहने में कोई असामान्य बात नहीं हैं, लेकिन क्या सिर पकड़ा जाएगा। बीजेपी नेता राहुल सिन्हा का मानना ​​है कि कुंतल घोष से पूछताछ से भर्ती भ्रष्टाचार से जुड़े कई सवालों के जवाब सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि कुंतल की गिरफ्तारी के लिए समय का इंतजार था। इस बार ईडी के जाल में और भी बड़े लोग पकड़े जाएंगे।

Bengal teacher recruitment scamतृणमूल नेता कुंतल घोषपश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटालेबंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला