भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

गुजरात– एक बार फिर गुजरात में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपने सीएम पद से इस्तीफा दिया। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ ही उनकी पूरी कैबिनेट राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेगी. इसकी वजह ये है कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल जनवरी माह तक है, इसलिए सीएम के साथ पूरी कैबिनेट को इस्तीफा देना होगा और विधानसभा को भंग करना होगा। ये इसलिए आवश्यक है क्योंकि मुख्यमंत्री का कार्यकाल अभी बाकी है।

इसे भी पढ़ेंः SSKM के ट्रॉमा केयर सेंटर की सेवाओं से CM ममता नाराज 

इसके साथ ही सीएम के रूप में भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को फिर से मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होता है। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होना है इसके बाद उनकी पूरी कैबिनेट का गठन किया जाएगा।

BhupendrapatelCMresignGujaratelection