मथुरा से बढ़त पर बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया, जानें सभी सितारों का चुनावी हाल

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में इस बार बॉलीवुड के कई सितारों की किस्मत दाव पर है. इस बार लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह और सुरेश गोपी जैसे सितारे किस्मत दाव पर है. फिलहाल लोकसभा चुनाव के रुझान आने जारी हैं. जिसमें कई सितारे आगे तो कई जीत के करीब नजर आ रहे हैं. मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अरुण गोविल समाजवादी पार्टी (सपा) की सुनीता वर्मा से आगे चल रहे हैं.काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिलहाल 3280 से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के टिकट पर आजामगढ़ से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ 6294 वोटों से पीछे चल रहे हैं.मथुरा सीट के बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी 12,100 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं रवि किशन भी गोरखपुर सीट से 8090 वोटों से आगे चल रहे हैं. लेकिन पहली बार चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी से आगे चल रही हैं.यूपी की अमेठी सीट से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. वहीं मथूरा सीट के हेमा मालिनी 48 हजार वोट से आगे हैं.आसनसोल से टीएमसी के टिकट पर लड़ रहे अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पीछे चल रहे हैं.गुडगांव से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेता राज बब्बर ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. टॉलीवुड अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी हुगली सीट से पीछे चल रही हैं. इस सीट पर उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा.

ये भी पढ़ें : झारखंड में 10 सीटों पर एनडीए आगे, कांग्रेस का बुरा हाल!

उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. इस बार कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 75 पर चुनाव लड़ा है. जबकि गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट, सुभासपा ने घोसी और रालोद ने बिजनौर और बागपत से चुनाव लड़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ा हैं. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी प्रदेश की रायबरेली सीट से उम्मीदवार हैं. सपा प्रमुख अखिलेश ने कन्नौज से चुनाव लड़ा है.