भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला…

झारखंड : झारखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला, बाबूलाल ने कहा की राजधानी रांची में जमीन घोटाला की जाँच की अनुमति देने सम्बन्धी फाईल मुख्यमंत्री के पास लम्बे समय से पड़ा हैं लेकिन सीएम जाँच की अनुमति नहीं दे रहे हैं, मरांडी ने कहा की यदि राजधानी में जमीन घोटाला की उच्च स्तरीय जाँच हो जाय तो इस राज्य का सबसे बड़ा घोटाला होगा, बाबूलाल ने निलंबित आई ए एस पूजा सिंघल मामले में भी फाईल को सीएम के कई महीनों से दबा हुआ है, भ्रष्टाचार एक्ट के तहत पूजा सिंघल पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश सीएम को देना है, लेकिन सीएम कार्रवाई करने के बजाय बचाने में लगे हैं, भाजपा नेता ने आरोप लगाते कहा की एक भ्रष्ट दरोगा को तुपुदाना थाना में पोस्टिंग की गयी है, जिसकी पहुंचे सीएम हाउस तक है, जिसे ए सी बी ने रेंज हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, यह भ्रष्ट दरोगा अपने क्षेत्र से वसूली कर अवैध कमाई सीएम हॉउस तक पहुंचता है,बाबूलाल ने जेल में बंद प्रेम प्रकाश के बारे में कहा की वाह जेल में रह कर पुलिस अधिकारीयों की पोस्टिंग करा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछे तीखे सवाल…

 

बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर मिथलेश कुमार ठाकुर ने किया पलटवार :

 

राज्य के पी एच ई डी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर पलटवर करते हुए कहा कि तीन साल से बाबूलाल जी विपक्ष के नेता का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनका यह अभी तक पूरा नहीं हो पाया हैं, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए उनकी बातों को ज्यादा गंभीरता से लेने कि जरूरत नहीं है,मंत्री ने बाबूलाल को सलाह देते कहा कि वे काफ़ी अनुभवी नेता है जनता ने उन्हें भाजपा के खिलाफ जीता कर भेजा था, लेकिन आज वे उसी के गोद में जाकर बैठ गए है, उन्हें विपक्ष का नेता बनाना है तो विधानसभा से इस्तीफा देकर फिर से चुनाव जीत कर आना चाहिए,पी एच ई डी मंत्री ने बजट सत्र को लेकर भाजपा पर सीधा हमला करते कहा कि भाजपा के विधायकों को जनहित मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ सदन में हंगामा खड़ा कर अपना चेहरा चमकना है, जनता कि गाढ़ी कमाई से सदन चलता है ऐसे में विपक्षी विधायक सकारात्मक तरीके से राज्य और जनहित में विकास के मुद्दे पर चर्चा करें, मुख्यमंत्री और सभी मंत्री विपक्षी विधायकों के प्रश्नों का संतोषजनक जवाब देने के लिए तैयार है।

Breaking NewsLatest hindi newsबाबूलाल मरांडीहेमंत सोरेन