भाजपा देश में लोकतंत्र को समाप्त करने का कार्य कर रही है : कांग्रेस

 

संतोष वर्मा

चाईबासा : केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही औरराहुल गांधी की संसद सदस्यता छीने जाने के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर शानिवार को झींकपानी प्रखंड कांग्रेस कमिटी के संयोजक सिकुर गोप की अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया । संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय ने कहा कि राहुल गांधी पर जो कार्यवाही की गई है, वह भाजपा के इशारे पर जानबूझकर की जा रही है , ताकि सदन में कोई भी अडानी के खिलाफ कोई सवाल नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समाप्त करने की लगातार कार्य कर रही है।

 

ये भी पढ़ें : रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान हल्दीपोखर में हुआ पथराव, सीओ समेत कई लोग घायल

 

विपक्ष को कमजोर करने के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर उसे परेशान किया जा रहा है। ताकि इस देश में किए जा रहे हैं अनैतिक व भ्रष्टाचार पर कोई सवाल नहीं उठा पाए।  कांग्रेस जिला सचिव मो.सलीम ने कहा कि देश को आजाद कराने में जिस तरह से महात्मा गांधी ने शांति और अहिंसा के रास्ते को चुना था। उसी रास्ते पर चल के नरेंद्र मोदी की तानाशाही सरकार से देश की जनता को आजादी दिलाएंगे। मौके पर कृष्णा सवैयां ,राम सिंह सवैयां ,चरण हेम्ब्रम प्रेम करजी , सुभाष राम तुरी आदि उपस्थित थे ।