BJP के अर्जुन मुंडा पिछड़े, इंडिया गठबंधन ने NDA को दिया तगड़ा झटका

खूंटी : लोकसभा चुनाव-2024 के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है. झारखंड की 14 सीटों के लिए 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में वोटिंग हुई. इस बार यहां 66.19 प्रतिशत मतदान हुआ. एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही जीत को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं. कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि आखिर जनता के तराजू में किसका पलड़ा भारी रहा. वही आपको बता दे कि खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से 1,23,389 मतों से आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : रायबरेली से राहुल गांधी को डेढ़ लाख की बढ़त, BJP खेमे में निराशा